झांसी से आए उड़नदस्ते ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, मची खलबली
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा संचालित कोर्स बीए,बीएससी,बीकॉम, एमए,एमकॉम विषय के विषम सेमेस्टर में प्रथम तृतीय,पंचम सेमेस्टर की परीक्षाए बीते 31 दिसम्बर से तीन पालियो में ऑनलाइन सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई गई।वही विश्विद्यालय झांसी से आई उड़नदस्ता की टीम ने जिले के कई महाविद्यालयो का औचक निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।गहरौली में संचालित स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लोकेन्द्र पांडेय ने बताया कि शनिवार की दोपहर पाली में होने बाली बीए तृतीय सेमेस्टर विषय अंग्रेजी साहित्य की चार छात्राओ ने परीक्षा दी।कस्बा बिवांर में संचालित श्री हीरानन्द पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ अभिनन्दन सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह पाली में बीए विषय अर्थशास्त्र एवम बीएससी पंचम सेमेस्टर विषय रसायन विज्ञान की पांच छात्राओ ने परीक्षा दी।वही दोपहर पाली में बीएससी माइनर विषय व बीए विषय अंग्रेजीसाहित्य तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 25 परीक्षार्थी पंजीकृत जो सभी सामिल रहे।इसके बाद शाम पाली में एमए विषय इतिहास व शिक्षा शास्त्र तृतीय सेमेस्टर में 16 छात्राओ ने अपनी दी।वही हरपाल सिंह कन्या मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि तीनों पालियो में आयोजित हुई परीक्षा में सभी छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 