अखिलेश बोले- सरकार अच्छा इलाज कराए

कन्नौज। अखिलेश यादव ने X पर लिखा- कन्नौज में रेलवे निर्माण की दुर्घटना में राहत कार्य तेज किया जाए। सरकार घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए और उन्हें यथोचित मुआवजा भी दिया जाए। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। इस पोस्ट के लिए उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सरकार की ओर से यही निर्देश है कि वहां तत्काल राहत और बचाव कार्य हो । दुर्घटना की जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।