यातायात प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत रांग साइड चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ सड़क सुरक्षा माह के तहत नेशनल हाईवे के मानीमऊ क्षेत्र में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग से दाहिनी तरफ मोचीपुरा क्रॉसिंग के पहले अंडरपास की तरफ अधिकतर वाहन रॉन्ग साइड चलते हुए पाए गए। प्रभारी द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। वाहन चालकों को बहुत सरल अंदाज में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के नुकसान के बारे में समझाया। ताकि लोग दुर्घटनाओं से बचें। अधिकतर वाहन चालकों को रॉन्ग साइड से वापस मीडियन से यू टर्न लेने के लिए भेजा गया। चेकिंग के दौरान 22 वाहनों के चालान किए गए। वहीं प्रभारी यातायात द्वारा कन्नौज की जनता से अपील की गई कि थोड़ा सा समय बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करके जिंदगी को खतरे में डालना अकलमंदी नहीं है। इसलिए वाहन चालक रॉन्ग साइड ड्राइविंग से परहेज करें। सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने दें। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं कई यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।