सड़क सुरक्षा माह के क्रम में चला अभियान, नियम पालन करने वालों को बांटे फूल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में बुधवार को कानपुर सागर हाईवे स्थित राठ तिराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया और न मानने वालों को नियम पालन करने की चेतावनी दी गई।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय व पीटीओ चंदन पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राठ तिराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में समझाया गया। इस दौरान जो नियमों का पालन करते मिले उन्हें गुलाब का फूल देखकर धन्यवाद किया गया तथा ऐसे दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालक जो हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे उनको हेलमेट व सीट बेल्ट का महत्व बताते हुए इसका प्रयोग करने के लिए कहा गया। दो पहिया वाहन चालकों को बताया गयि कि हेलमेट सड़क दुर्घटना होने पर मौत की संभावना को न्यून करता है तथा कार चालक को बताया गया कि सीट बेल्ट के प्रयोग से उनको अचानक टकराने से बचाव तथा एयरबैग खुल जाने के कारण कार चालक का सिर एवं सीना सुरक्षित रहता है। इस दौरान ट्रैक्टर चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए जागरूक किया गया। ट्रक चालकों को गति सीमा के अंतर्गत चलाने के लिए कहा गया उनको बताया गया की आबादी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तथा अन्य क्षेत्र पर 70 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न चले। क्षमता के अनुसार मौरंग का परिवहन करें। इस दौरान स्कूल वाहनों को भी चेक किया गया एक स्कूल वाहन जिसका शीशा टूट गया था उसका चालान करके इस विद्यालय के दूसरे वाहन को मंगाकर बच्चों को घर भिजवाया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट