51 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार, एडीएम ने भेंट की गीता व दुर्गा सप्तशती
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : विकासखंड कुरारा के झलोखर में चल रही श्री विष्णु महायज्ञ में रविवार को 51 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर बटुकों को ब्रह्मचर्य की शिक्षा व संध्या गायत्री की उपासना की विधि बताई गई। वहीं कार्यक्रम में मौजूद हजारों माताओं ने बटुको को भिक्षा प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव ने सभी बटुकों को गीता व दुर्गा सप्तशती की पुस्तक भेंटकर पूजन किया। इस दौरान चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्म की कथा कथा वाचक आचार्य रामशीष शुक्ला ने सुनाकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जिन बटुक ब्राह्मणों का यज्ञोपवीत संपन्न हुआ, वह सारे श्री भुवनेश्वरी महेश्वर गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के नवीन छात्र हैं जो विभिन्न जिलों से आकर यहां गुरुकुल में रहकर शिक्षा अध्ययन करते हैं। यह विशाल यज्ञ 25 वर्षों से अनवरत ब्रह्मलीन बाबा राजाराम महाराज जी की पुण्य स्मृति में ब्रह्मलीन बाबा सत्यनारायण महाराज ने प्रारंभ कराई थी जो आज भी अनवरत रूप से चल रही है। कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य मनोज, संजय, पंकज, कालीशंकर, कार्यक्रम के संयोजक उमेश नारायण द्विवेदी एवं कार्यक्रम संचालक डा.सर्वेश कुमार द्विवेदी प्राचार्य भुनेश्वरी माहेश्वरी गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजक शिवनारायण द्विवेदी ने बताया कि आगामी नौ जनवरी को विद्यालय के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा 10 जनवरी को भंडारा होगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 