मेला के अंतिम दिन हुई फूलों की होली, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कस्बा कुरारा में गल्ला मंडी के समीप चल रही यज्ञ मेला के अंतिम दिन रासलीला कलाकारो द्वारा फूलो की होली कार्यक्रम का मनोरम मंचन किया गया तथा राधा कृष्ण व ग्वाल बालों के साथ होली खेली गई। इस दौरान महिलाएं व पुरुषो ने भी अच्छी भीड़ के साथ होली का आनंद लिया।
कस्बा कुरारा में मंडी समिति के समीप यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमे रासलीला कलाकारो द्वारा लीला के अंतिम दिन गुरुवार को बृज की फूलो व लट्ठमार होली का मंचन किया गया।
भगवान श्रीकृष्ण को फूलो से होली खेलने के लिए बरसाने गांव की राधा व सखियों द्वारा आमंत्रण दिया गया। पहले लठ्ठमार होली खेली गई। इसके बाद फूलो से होली खेली गई। मेला के आखिरी दिन फूलो की होली देखेने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के महिला व पुरुष भारी संख्या में मौजूद रहे। वही सभी भक्तों राधा रानी व श्रीकृष्ण के साथ में लट्ठमार व फूलो की होली खेली। भक्तो के साथ राधा कृष्ण ने फूलो के बाद अबीर से होली खेली। इसके बाद अंत में भगवान श्री कृष्ण की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के कमेटी के सदस्य लल्ला तिवारी, बबलू सिंह, कुंजबिहारी पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 