उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। खनिज अधिकारी के द्वारा ट्रक संचालक के साथ की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को सैकड़ों ट्रक आपरेटर कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए खनिज अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। वहीं मीरपाट में घायल हुए ट्रक संचालक के घर की महिलाएं व बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल रहे।
पीड़ित ट्रक आपरेटर महेश शर्मा की पत्नी संदीपा शर्मा ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 16 नवंबर की रात खान अधिकारी वशिष्ठ यादव ने उसके पति के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज कानपुर में चल रहा है। खान अधिकारी के द्वारा उसके पति से दस लाख रुपये की मांग की गई थी, यह मांग पूरी न होने पर खान अधिकारी ने उनके साथ मारपीट की और अब कारोबार बर्बाद करने की भी धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने खान अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुई कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही सैकड़ों ट्रक आपरेटर भी पीड़ित परिवार के साथ खड़े आए और उन्होंने खान अधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की। कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे के साथ साथ पीड़ित परिवार ने डीएम कार्यालय के सामने भी धरना पर बैठकर जमकर नारेबाजी की और खान अधिकारी को हटाए जाने की मांग की। आक्रोशित ट्रक आपरेटरों को समझाने के लिए सदर एसडीएम पवनप्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम व एआरटीओ अमिताभ राय ने भी पीड़ित पक्ष व ट्रक संचालकों से वार्ता की लेकिन वह नही माने और उनका धरना जारी है।