उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। इटरा के बजरंगबली मंदिर का सुप्रसिद्ध इटरा मेले की तैयारियां जोरों के साथ जारी हैं। मेला मैदान सजकर तैयार होने लगा है। तीन दिवसीय इस मेले में प्रतिवर्ष लाखों की भीड़ उमडती है।
कार्तिक पूर्णिमा के बाद पहले मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय इस मेले की ख्याति दूर-दूर तक है। इस मेले में बांदा महोबा छतरपुर जालौन झांसी कानपुर नगर कानपुर देहात फतेहपुर आदि जनपदों के लोग प्रतिवर्ष आते हैं।
मेले में प्रथम दिन बजरंगबली के दर्शन पूजन प्रसाद चढ़ाने का दिन भर सिलसिला चलता है। दूसरे दिन मेले के साथ विशाल दंगल संपन्न होता है। तीसरे दिन साधु संतों के भंडारे के साथ प्रसाद वितरण कराकर मेले का समापन किया जाता है।
इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद उर्फ बलराम दास महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साफ सफाई पेयजल प्रकाश व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। दंगल में दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के नामी गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इटरा मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से दो इंस्पेक्टर, 10 एसआई, 45 कांस्टेबल, 10 महिला आरक्षी, 10 ट्रैफिक पुलिस की मांग की गई है। इसके अलावा एक फायर दस्ता मौजूद रहेगा।