उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। यातायात माह नवंबर के चलते शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और स्कूलों में जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई।
हमीरपुर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसआइ कमलेश कुमार ने कालेज की छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने संबंधी शपथ दिलाई और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सरस्वती धुरिया समेत समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। वहीं यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया और तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 550 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान जो बाइक सवार बिना हेलमेट के फर्राटा भरते नजर आए और जो बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाते पाए गए उन पर भी शिकंजा कसा गया।