कानून व्यवस्था व पुलिस उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेसियों ने की प्रेसवार्ता
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा “बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिस उत्पीड़न के विरोध प्रदर्शन” के संबंध में कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में वार्ता आयोजित की गई है जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 7 साल से सत्ता में काबिज योगी आदित्यनाथ हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं कानून व्यवस्था पर अपनी तारीफ करते नज़र आते रहते हैं मगर सच्चाई इसके विपरीत है।एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 258.1 (प्रति लाख) की क्राइम रेट के साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में जुर्म की राजधानी बन चुका है पूरे भारत में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 25 प्रतिशत अपराध अकेले उत्तर प्रदेश में होते हैं हत्या, महिलाओं का अपहरण, गैंगरेप, दहेज हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर एक पर है झांसी में चलती हुई गाड़ी में हुए बलात्कार का मामला हो, जनपद जौनपुर में मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर का मामला हो, जनपद रायबरेली में अर्जुन पासी की हत्या का मामला हो या अभी हाल ही में 11 सितंबर को जनपद कानपुर में सिर रखकर काटकर महिला की हत्या का मामला हो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है योगी जी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश जंगल राज में तब्दील हो गया है, पर शायद वो भूल गए हैं कि सनातन में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है दुर्भाग्य ये है कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं ही हैं, सबसे ज्यादा अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं सच तो ये है कि योगीराज में उत्तर प्रदेश में अपराधी निरंकुश हैं, पुलिस बेअंदाज हैं अधिकारी बेलगाम हैं और मंत्री असहाय हैं मुख्यमंत्री सदन में ठोक डालो, मिट्टी में मिला देंगे जैसी स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर प्रदेश के एक समुदाय में डर पैदा करते हैं और अपनी पुलिस को एक तरफा कार्यवाही की छूट देते हैं शायद मुख्यमंत्री को पुलिस राज पसंद है, क्योंकि इसके जरिए वो विपक्षी दलों के नेताओं पर एक तरफा कार्यवाही कर उन्हें प्रताड़ित कर डरा सकते हैं शर्मनाक बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद को बुलडोजर बाबा कहलवाना पसंद करते हैं इतनी संवेदनहीनता कि लोगों के घर गिरा कर, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों को सड़क पर लाकर विजयी हंसी हंसते हैं अभी हाल फिलहाल की दो घटनाओं ने योगी जी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया गोमती नगर लखनऊ में बरसात के बाद कुछ शोहदों द्वारा एक लड़की के साथ अभद्रता की गई जिसमें 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया मगर सदन में योगी जी ने सिर्फ दो नाम लिये, जिसमें एक यादव और एक मुस्लिम है, दूसरी घटना जनपद सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड में पूर्वाग्रही कार्यवाही हुई 3 आरोपियों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया, मुख्य आरोपी विपिन सिंह जो इत्तेफाक से योगी जी के सजातीय भी हैं जिन्हें पुलिस और एसटीएफ की नाक के नीचे से सरेंडर करा दिया गया मगर मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई योगी के शासनकाल में फर्जी एनकाउंटर यह कोई पहली बार नहीं हुआ , तो कोई जेल में मारा जाता है, कभी बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को लचर पैरवी कर ना सिर्फ बचाया जाता है बल्कि फूल मालाओं से उनका स्वागत भी किया जाता है भाजपा एक ऐसी वॉशिंग मशीन बन चुकी है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगे हुए अपराधी भी भाजपा में आकर अपराध मुक्त हो जाते हैं।निरंकुश पुलिस द्वारा भय का माहौल बनाकर कानून व्यवस्था की नीति को ही पूरी तरह विफल कर दिया गया है। जनता इस बात को समझ चुकी है कि इस नीति की आड़ में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि अपराध तो कम होने के बजाय बढ़ गए, प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है और योगी जी प्रदेश वासियों को सुरक्षित तथा उन्हें भयमुक्त प्रदेश देने में विफल हो चुके हैं प्रदर्शन व ज्ञापन देने के लिए प्रेसवार्ता आलोक मिश्रा, प्रभारी संजीव दरियावादी, नौशाद आलम मंसूरी, नरेश कटियार, राधेश्याम कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 