शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
कोंच सीएचसी में लेव टेक्नीशियन से पूछताछ करती कायाकल्प टीम।
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
निरीक्षण में खराब मिला सीएचसी का एक्सरा प्रिंटर
कोंच। शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं कार्यप्रणाली का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण में पाई गई कमियों पर सीएचसी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कायाकल्प टीम में शामिल डॉ. दिलीप कुमार व डॉ. सुभाष ने निरीक्षण की शुरुआत आईसीटीसी कक्ष से की, जहां व्यवस्थाओं के साथ-साथ रिकॉर्ड की भी जांच की गई। इसके बाद नेत्र चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई।
टीम ने पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि लैब में लेवल स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। साथ ही मरीजों का पर्चा बाहर दर्ज कर भीतर जांच किए जाने, रजिस्ट्रेशन एवं रिपोर्ट वितरण के लिए अलग-अलग विंडो व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, ताकि जांच प्रक्रिया व्यवस्थित और पारदर्शी बनी रहे। इंजेक्शन कक्ष के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रोगों से संबंधित इंजेक्शनों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। वहीं दवा वितरण कक्ष में दवाओं की स्थिति जांची गई, जहां खांसी के सिरप की उपलब्धता नाकाफी पाई गई, जिस पर शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए। एक्स-रे कक्ष में एक्सरा प्रिंटर खराब मिला। जिससें मरीजों को एक्सरा फिल्म नहीं मिल पा रही है। जिसको जल्द सही कराने के निर्देश दिए। अंत में आयुष्मान वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। टीम ने चिकित्सकों एवं स्टाफ से बातचीत कर साफ-सफाई, बिजली, शुद्ध पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य, डॉ. के.के. भार्गव, डॉ रामकरन गोड, डॉ राजीव शर्मा, डॉ गौरव शर्मा सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद टीम ने नदीगांव सीएचसी का निरीक्षण किया।

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कोंच में कूड़ा करकड़ जलाकर आग तापते राहगीर व दुकानदार 