जमीअतुल मंसूर की मंडल स्तरीय बैठक एकजुटता पर जोर
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर के बांस मंडी स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस में मंगलवार को ‘जमीअतुल मंसूर’ उत्तर प्रदेश की मंडल व जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबी उल्लाह मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती और समाज के उत्थान को लेकर गहन मंथन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन के राष्ट्रीय नेता जावेद इकबाल मंसूरी मौजूद रहे बैठक की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबी उल्लाह मंसूरी ने मुख्य अतिथि को फूल-मालाएं एवं शॉल प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाजी रबी उल्लाह मंसूरी ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य मंसूरी समाज को शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक नहीं होगा, तब तक हम अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़ सकते बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाना, जिले और मंडल स्तर पर नए ऊर्जावान युवाओं को कार्यकारिणी में शामिल करना, आपसी मतभेदों को भुलाकर समाज के हित में एक मंच पर आना मुख्य अतिथि जावेद इकबाल मंसूरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जमीअतुल मंसूर” केवल एक संगठन नहीं, बल्कि मंसूरी बिरादरी की आवाज है उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे जन-जन तक पहुंचें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में मदद करें इस अवसर पर मंडल और जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी एवं भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे बैठक के अंत में समाज की उन्नति और देश की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी रविउल्ला मंसूरी, युसूफ मंसूरी, शकील मंसूरी, अमान मंसूरी, मतीउल्लाह मंसूरी, अतिउल्लाह मंसूरी, जाबिर मंसूरी, पप्पू मंसूरी, शाहिद मंसूरी, नौशाद आलम मंसूरी, मुजीब मंसूरी, ईदु मंसूरी, वसीम अल्लाह मंसूरी, बासी वसीउल्लाह मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 