जिलाधिकारी ने घाटमपुर में 35 मेगावाट सोलर पार्कके प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
तहसील घाटमपुर क्षेत्र के काटर में प्रस्तावित 35 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में तेजी आ गई है जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रस्तावित स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना से जुड़े कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए सोलर पार्क का निर्माण वेदु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डीएम को बताया कि सोलर पार्क की स्थापना के लिए अति ऊर्जा स्रोत विभाग के नाम कुल 65.315 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है, जिसे सोलर पार्क विकास कंपनी को लीज पर प्रदान किया गया है यह परियोजना 175 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जा रही है, जिसके लिए इन्वेस्ट यूपी के अंतर्गत एमओयू भी संपादित हो चुका है अधिकारियों ने अवगत कराया कि परियोजना के निर्माण चरण में बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन के दौरान 1000 से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे सोलर पार्क का निर्माण कार्य वर्ष दिसंबर 2027 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है बताया गया कि सोलर पार्क के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कंपनी का चयन कर लिया गया है। वर्तमान में आवश्यक विभागीय स्वीकृतियां और डिस्कॉम स्तर की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण कर निर्माण कार्य बिना विलंब प्रारंभ कराया जाए सोलर पार्क तक पहुंच के लिए सभी मौसमों में उपयोगी सड़क निर्माण को भी आवश्यक बताया गया इस संबंध में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के साथ बैठक कर वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किया गया है जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित एजेंसियों को सड़क निर्माण का प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए इसके साथ ही सोलर पार्क क्षेत्र की भूमि विकास, आंतरिक अधोसंरचना तथा विद्युत प्रेषण तंत्र के विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना जनपद को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी और शासन की मंशा के अनुरूप इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा निरीक्षण के दौरान एसडीएम घाटमपुर अभिचल प्रताप सिंह, पीओ नेडा राकेश पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक 