गौरी भदौरिया का राष्ट्रीय तीरंदाजी SGFI नेशनल गेम्स के लिए चयन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर की एक होनहार तीरंदाज़, गौरी भदौरिया ने अपनी प्रतिभा से जनपद और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय फलक पर चमका दिया है साउथ सिटी पब्लिक स्कूल, नौबस्ता की छात्रा गौरी ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है, गौरी भदौरिया ने सितंबर 2025 में आयोजित हुई CISCE राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रमाण दिया था उनके इसी दमदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन प्रतिष्ठित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 6 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक रांची (झारखंड) में आयोजित की जाएंगी यह न केवल गौरी के लिए, बल्कि पूरे कानपुर और उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है इस प्रतियोगिता में गौरी की भागीदारी एक विशेष कारण से भी महत्वपूर्ण है वह उत्तर प्रदेश से एकमात्र रिकर्व गर्ल आर्चर हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण को दर्शाती है गौरी की इस अभूतपूर्व सफलता पर उनके विद्यालय, साउथ सिटी पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल है विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता खन्ना ने गौरी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “गौरी की मेहनत और समर्पण अन्य विद्यार्थियों के लिए सच्ची प्रेरणा है।” उन्होंने गौरी के उज्ज्वल भविष्य और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं, विद्यालय की हेड ऑफ डिपार्टमेंट कल्पना जी ने भी गौरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है इसके साथ ही, तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों अभिषेक, दिनेश कुशवाहा एवं दीपक ने भी गौरी को बधाई दी और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया, कानपुर की इस प्रतिभाशाली बेटी से अब सभी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर शहर का गौरव बढ़ाने की प्रबल उम्मीद है।

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर 