बर्रा पुलिस का बड़ा खुलासा: घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल व ऑटो बरामद
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर नगर के थाना बर्रा क्षेत्र में सक्रिय घरों में चोरी करने वाले गिरोह का बर्रा पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकद रुपये, सोने-चांदी के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद किया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त दक्षिण, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण एवं सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के निर्देशन में थाना बर्रा पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना बर्रा में दर्ज मु.अ.सं. 02/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मामले की विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 जनवरी 2026 को फतेहपुर मोड़ चौराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राज सक्सेना उर्फ शुभम सक्सेना उर्फ टाटा (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी जरौली फेस-1 थाना बर्रा तथा विष्णु दुबे उर्फ घंटी (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी आई-671 विश्व बैंक बर्रा के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 37,760 रुपये नकद, चांदी की कमरबंद, पायलें, सोने की अंगूठी, नथुनी, बालियां तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो संख्या UP78 KT 0557 बरामद किया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली बर्रा पुलिस टीम की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर 