कोंच में कूड़ा करकड़ जलाकर आग तापते राहगीर व दुकानदार
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
गलन भरी सर्दी और घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबतें, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, आग तापते नजर आए लोग
कोंच। गलन भरी सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। रविवार को दिनभर घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही और लोग बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले।
आसमान में कोहरे की चादर छाए रहने और ठंडी हवा के कारण अधिकांश लोगों ने घरों में रहना ही उचित समझा। बुजुर्गों और बच्चों ने बाहर निकलने से परहेज किया। ठंड का असर इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों पर भी साफ नजर आया। तापमान गिरने और सर्द हवाओं से गलन और बढ़ गई, जिससे लोग बेहाल रहे। शनिवार की शाम से ही कोहरा छाने लगा था, जो रात में और घना हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बों तक कोहरे का व्यापक असर देखा गया। खुले आसमान के नीचे रहने वाले अन्ना गोवंश और पक्षी सर्दी से कांपते नजर आए। कड़ाके की ठंड के बावजूद कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरों को कूड़ा-कबाड़ जलाकर सर्दी से राहत लेनी पड़ी। बाजारों में मजदूर वर्ग अलाव के सहारे बैठे दिखाई दिए, वहीं आसपास अन्ना पशु भी ठंड से बचने के लिए खड़े रहे। दिनभर धूप न निकलने से ठंड का असर और बढ़ गया। बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। जो लोग खरीदारी के लिए निकले, वे पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सर्दी के कारण लोग दिनभर आग सेंकते दिखाई दिए।

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार 