महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की जयंती मे निकली शोभायात्रा , शोभा यात्रा में महाराजा खेत सिंह के शौर्य और पराक्रम का दिया गया संदेश
उरई (जालौन) उरई में अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की 1885 वीं जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. श्रद्धा और उत्साह के साथ एक सैकड़ा बाईक और गाड़ियों संग शोभा यात्रा उरई के रघुवीर धाम से लेकर मच्छर चौराहा जिला परिषद होते हुए गौरी पैलेस तक समाप्त हुईं और महाराजा खेत सिंह की जयंती मनाई गई शोभायात्रा के आयोजक राजकुमार परिहार,
सुभाष पिंडारी रहे, रैली मे समाज के लोगों के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी भी शामिल हुए। पूरे बाईक यात्रा आयोजन में सामाजिक एकता और उत्सव का माहौल देखने को मिला। सभी ने जयंती के अवसर पर महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव के शौर्य, पराक्रम और समाज के उत्थान में दिए गए योगदान को याद किया गया। उन्होंने कहा कि महाराजा खेत सिंह ने अपने जीवन में समाज को संगठित रखने और न्याय के लिए संघर्ष करने का कार्य किया। इस दौरान समाज को एकजुट रहने और नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ने का संदेश भी दिया गया रैली मे बड़ी संख्या मे बाईक शामिल रहीं इस दौरान महाराजा खेत सिंह के शौर्य के गाने और धुन के साथ लोग थिरकते हुए गौरी पैलेस पहुंचे इस दौरान, डा बीके सिंह, देवेंद्र सिँह पिंडारी, भूपत मास्टर, महेंद्र तीतरा, प्रवेश सिँह, अवनीश जालौन, राजकुमार जालौन, शिवप्रताप परिहार, रामवीर, दीपक पिंडारी, छोटू पिंडारी, राजकुमार रमेश मथुरा सिंह ध्रुव ठाकुर प्रहलाद ठाकुर समेत सैकड़ो बाइक सवार उपस्थित रहे!

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार 