दारोगा पर भाकियू नेता से मारपीट का आरोप, थाना शमसाबाद में धरना
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र में भाकियू के ग्राम अध्यक्ष से मारपीट और सुविधा शुल्क मांगने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों व किसानों ने कड़ाके की ठंड में थाना शमसाबाद का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। मामला 21 दिसंबर का है, जब ग्राम अध्यक्ष रफी निवासी पापड़ी खुर्द को समझौते के नाम पर थाने बुलाकर रोक लिया गया। आरोप है कि सुविधा शुल्क न देने पर दरोगा मिथिलेश कुमार ने उनके साथ मारपीट की। जिला मंत्री राजेश गंगवार नें नाराजगी व्यक्त की तो आरोप है की दारोगा मिथिलेश कुमार व दारोगा रामवीर नें अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की| मामले की सूचना पर जिलाध्यक्ष अजय कटियार के आह्वान पर बड़ी संख्या में किसान रजाई-गद्दा व लकड़ी लेकर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने 24 घंटे में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना स्थगित किया गया।
अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य, जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश गंगवार, जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य,जिला महासचिव अभय यादव, जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष विजय सिंह शाक्य, जिला संगठन मंत्री अरविंद गंगवार, जिला सचिव पुजारी कटियार ,सदर तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश पाल आदि रहे |

लापता बालक की हत्या, शव आलू के खेत में मिला
भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
90वें जन्मदिन के ठीक14 दिन पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन,पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोईया खाना बनाते समय लगी आग, रसोइया झुलसी
सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा 