लापता बालक की हत्या, शव आलू के खेत में मिला
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फर्रुखाबाद जहानगंज बीते लगभग 5 दिन पूर्व लापता हुए बालक का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई थी, रविवार को उसका शव आलू खेत में पड़ा मिला, उसकी हत्या कर शव को फेंका गया मृतक बालक का कोट घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर दूसरे खेत में पाया गया, मौके और पहुंची पुलिस अब पड़ताल में जुटी है जानकारी के अनुसार
थाना जहानगंज के ग्राम कोरीखेड़ा निवासी चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने अपने पुत्र 10 वर्षीय आशुतोष की गुमशुदगी की तहरीर थाना जहानगंज में दी। पुलिस नें मुकदमा शुरू की| परिजनों के अनुसार बीते बुधवार 10 नवंबर शाम लगभग 5:30 बजे आशुतोष घर से बिना बताए बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। देर शाम तक उसकी कोई खबर न मिलने पर परिवार के लोग चिंतित हो गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर खेतों, रास्तों, नजदीकी गांवों और संभावित स्थानों पर खोज की, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका। बीते दिन सीसी टीवी भीं पुलिस नें खंगाले रविवार कों थाना जहान गंज के ग्राम कोरीखेड़ा निवासी रामस्वार्थ के खेत में गांव के कोटेदार पवन राजपूत पानी लगाने गये तो एक बालक का कोट पड़ा देखा, जिस पर पवन नें लापता बालक आशुतोष के चाचा आदेश कों सूचना दी, सूचना पर लापता आशुतोष के परिजन पंहुचे और कोट की पहचान आशुतोष के कोट के रूप में की, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी, खोजबीन में आशुतोष का शव भरता पुर झंसी मार्ग पर रंजीत शाक्य के आलू के खेत में पड़ा मिला| मृतक की माँ का रो- रों कर बुरा हाल हो गया, | मृतक की हत्या कर शव फेंका गया| थाना प्रभारी राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये | पुलिस नें जाँच शुरू की| घटना से लोगों में आक्रोश है|पुलिस खोजबीन में लगी है!

दारोगा पर भाकियू नेता से मारपीट का आरोप, थाना शमसाबाद में धरना
भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
90वें जन्मदिन के ठीक14 दिन पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन,पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोईया खाना बनाते समय लगी आग, रसोइया झुलसी
सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा 