अज्ञात वाहन की टक्कर से धान व्यपारी की मौत
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
अपने गांव से कोंच आ रहा था बाइक से, ग्राम घमुरी के पास की घटना
*कोंच*। अपने गांव से कोंच आ रहे धान व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। व्यापारी अपनी खेतीबाड़ी देख कर अपने कोंच वाले मकान पर आ रहा था तभी ग्राम घमुरी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
कैलिया निवासी लालसिंह पटेल (58) पिछले कुछ सालों से कोंच में रहकर धान का व्यापार कर रहे थे। बुधवार को वह अपने गांव कैलिया खेतीबाड़ी देखने के लिए गए थे शाम को वापिस बाईक से लौट कर आ रहे थे तभी ग्राम घमुरी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर से घायल होकर जमीन पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने लालसिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालसिंह के दो बेटे वीर प्रताप सिंह व अनुपम सिंह है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। बताया गया कि लालसिंह कैलिया में काटा लगाकर धान का व्यापार कर रहे थे।

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 