कोंच में क्रय विक्रय पर खाद के लिए लगी किसानों की भीड़। पीसीएफ बंद रहा, क्रय विक्रय पर खाद की मारामारी
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच में क्रय विक्रय पर खाद के लिए लगी किसानों की भीड़। पीसीएफ बंद रहा, क्रय विक्रय पर खाद की मारामारी
सुबह से शाम तक किसानों की लगी रही भीड़, अधिकांश मायूस लोटे
किसान बोले, केंद्रों पर कागज जमा हो रहे पर नम्बर किसी को नहीं मिल रहे
कोंच। बेमौसम से फसलें व बिजगुड़ी नष्ट होने के बाद परेशान किसान फिर से अपने खेतों की बुबाई में लग गया है। लेकिन खाद के लिए किसान अभी भी परेशान भटक रहा है। कोंच में कही केंद्र पर खाद है तो वह बंद पड़ा है जहां खाद बट रही वहां कोई सिस्टम नहीं है। जिसके चलते मंगलवार की क्रय विक्रय पर खाद की बड़ी मारामारी रही। जबकि पीसीएफ पर खाद है पर केंद्र प्रभारी की उरई डियूटी लग जाने के कारण केंद्र बंद रहा। जिससे किसानों की अच्छी खांसी भी क्रय विक्रय पर रही। किसानों का आरोप है कि कागज जमा कर लिए जाते है पर नम्बर किसी को नहीं दिया जाता है दिन भर केंद्र पर बैठने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते अधिकांश किसानों को मायूस ही घर लौटना पड़ा।
बेमौसम बारिश में बुजगुड़ी नष्ट होने के बाद किसान बड़ी आशा के साथ फिर से खेतों की बुबाई में जुट गया है। जिसके बाद फिर से खाद केंद्रों पर किसानों की भीड़ जुटने लगी है। किसान सुबह से ही केंद्र के बाहर पहुंच कर खाद के लिए लाइनों में लग जा रहे है। फिर भी उन्हें खाद मिल पाना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को क्रय विक्रय पर सुबह से ही खाद के लिए किसानों की भीड़ लग गई। किसान खाद लेने के लिए घंटों केंद्र की खिड़की से चिपके रहे। किसान हरगोविंद्र, अर्जुन सिंह, हरिशंकर दीक्षित, बलराम, विनोद, श्यामसुंदर आदि का कहना है कि केंद्रों पर किसानों के कागज जमा कर लिए जाते है पर किसी को कोई नम्बर तक नहीं दिया जाता है केंद्र प्रभारी अपने हिसाब से खाद वितरण कर रहे है। सुबह से शाम तक केंद्र पर डटे है फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। केंद्र प्रभारी उषा देवी ने बताया कि इस समय किसानों की भीड़ ज्यादा हो रही है मंगलवार को करीब 300 बोरी वितरण की गई है। उधर पीसीएफ के केंद्र प्रभारी कमलेश कुमार की उरई मुख्यालय पर डियूटी लगने के कारण मंगलवार को केंद्र बंद रहा जिससे किसान दिन भर केंद्र के चक्कर लगाते रहे। केंद्र प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि 400 बोरी की रेक रखी हुई है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर डियूटी लगने के कारण केंद्र बंद है कल बुधवार को किसानों को खाद वितरण की जाएगी। किसान सुविधा केंद्र पर 19 अक्टूबर से डीएपी खाद नहीं है जिसके चलते किसान चक्कर लगा लगा कर परेशान है।
अपने पर्चित के लोगो को पहले दे रहे केंद्र प्रभारी
किसान आदर्श पटेल।
कस्बे के किसान आदर्श पटेल का कहना है कि उनके पास 15 बीधा जमीन है जिसमे उन्होंने मटर बोई थी लेकिन बेमौसम बारिश में नष्ट हो गई है अब वह दुबारा मटर बो रहे है लेकिन पिछली बार की तरह इस बाद भी केंद्रों पर खाद की मारामारी है। सुबह अपने कागज जमा कर के केंद्र पर बैठे है शाम तक खाद नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी किसानों के कागज जमा कर लेते है और फिर अंदर से अपने हिसाब से किसानों को खाद बांटते है। उसी में अपने पर्चित लोगो को पहले पकड़ा देते है।
नम्बर के हिसाब से बाटी जाए खाद
किसान हरगोविंद्र सिंह।
ग्राम पड़री निवासी किसान हरगोविंद्र का कहना है कि केंद्रों पर केंद्र प्रभारी अपनी मनमानी कर रहे है सुबह किसानों के कागज जमा कर लेते है और किसी को कोई नम्बर तक नहीं देते है जिससे दिन भर किसान केंद्र के बाहर अपने नाम का इंतेजार करता रहता है नम्बर के हिसाब से खाद का वितरण की जाए तो किसानों को परेशानी नहीं होगी। अभी बाहर कुछ पता ही नहीं रहता है कि किस दिन के कागज जमा वालों को खाद बंट रही है।

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 