डरें नहीं, महिला हेल्पलाइन नंबर्स का उपयोग करें
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कैलिया पुलिस ने सामी के महावीर इंटर कॉलेज में एवं कैलिया गांव एवं पीपरी तिराहे पर में महिलाओं को जागरूक किया
कोंच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं और युवतियों को जागरूक करने के लिए कैलिया पुलिस ने क्षेत्र के सामी एवं कैलिया व पीपरे तिराहे पर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया। पुलिस ने बताया कि विषम परिस्थिति में महिला व युवतियां डरें नहीं, महिला हेल्पलाइन नंबर्स का उपयोग करें ताकि अवांछनीय गतिविधियों को रोका जा सके।
पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सोमवार को कैलिया पुलिस की एंटी रोमियो टीम व महिला मिशन शक्ति टीम ने एसओ अवनीश कुमार पटेल के साथ एस एस आई जगमोहन सिंह सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिपाही रणविजय पटेल अमन पटेल एवं महिला सिपाही रक्षा संगीता बेबी चौधरी मोहिनी ने ग्राम सामी एवं कैलिया एवं पीपरी तिराहे में जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने गांव के तिराहे एवं इंटर कॉलेज विद्यालय में महिलओं व बालिकाओं को एकत्रित कर जागरूक किया कि कोई परेशान करे अथवा घर में ही उत्पीड़न या घरेलू हिंसा की शिकार हैं तो चुप बैठने के बजाए महिला हेल्पलाइन नंबर्स का उपयोग करें। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, साइबर हेल्प लाइन 1930 व पुलिस सहायता 112 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 