आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील कोंच ने पूरे प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में पेश की मिसाल
जनपद जालौन की तहसील कोंच ने आईजीआरएस पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि तहसील स्तर पर शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।उपजिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह के नेतृत्व में आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। अधिकारियों ने शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता और संवेदनशीलता के साथ किया, जिसके परिणामस्वरूप तहसील कोंच प्रदेश की अन्य तहसीलों के बीच अग्रणी रही। इस उपलब्धि पर जनपद प्रशासन एवं तहसील अधिकारियों की सराहना की जा रही है। यह उपलब्धि जनसुनवाई प्रणाली में सुधार और शासन के समाधान में संवेदनशीलता के लक्ष्य की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 