परेथा के रोड को लेकर एसडीएम को दिया पत्र
संवाददाता चन्द्रपाल लाडूपुरा
*कोंच(जालौन)* आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष कोंच सुभाष चंद्र पटेल परेथा की अगुवाई में एसडीएम ज्योति सिंह पत्र देते हुये अवगत कराया है कि ग्राम परेथा में सड़क पर जो डामरी करण हो रहा है उसमें ठेकेदार द्वारा मानक के हिसाब से कार्य नहीं किया जा रहा है जिसमें सड़क पर डामर उखड़ कर रहा है और जो सड़क कार्य में डामर प्रयोग किया जा रहा है वह पुराना है जिससे गड्ढे ठीक ढंग से नहीं भरा जा रहा है इस मानक विहीन कार्य को लेकर जब गांव वालो ने कार्य करा रहे ठेकेदार से के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ठेकेदार नहीं आते और उनके मेट कार्य कर रहे है वह भी ठीक भाषा नहीं बोल रहे है जिससे लड़ाई झगड़ा हो सकता है उन्होंने एसडीएम से जन हित में मांग की है कि इस कार्य को मानक के अनुरूप कार्य किये जावे
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चंद्र पटेल परेथा जितेंद्र पटेल मनोज पटेल जगदीश प्रसाद विष्णु प्रताप जितेंद्र निरंजन सहित कई लोग मौजूद रहे

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 