श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा पर बरसें फूल
कलश यात्रा में शामिल हुये श्रद्धालुगण
कोंच। ग्राम पहाड़ गांव में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व गांव में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा पर लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाएं। कलश यात्रा गांव के बड़े महावीर मंदिर से प्रारंभ हुई जो इंटर कॉलेज होते हुई हटवारा मोहल्ला से निकल कर कथा स्थल पालीवाल परिसर पहुंची।
कलश यात्रा में महिला-पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित हुए। मंगल ध्वनियों, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। इस दौरान सीबी पालीवाल जी दया सागर पालीवाल प्रधानाचार्य ज्ञानचन्द्र कैथवास चन्द मौली पालीवाल प्रवधकं सन्त प्रिय पालीवाल राम खिलौने शर्मा आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा के समापन के बाद पालीवाल परिसर में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास भागवताचार्य पं सुदर्शन जी शर्मा नीलगिरी आश्रम व्यवरा मध्य प्रदेश ने भागवत पुराण के महत्व के बारे में बताया

ईटा भरकर ला रहे ट्रैक्टर से मजदूर गिरा मौके पर मौत
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
कोंच-पहाड़ गांव मार्ग पर ग्राम परैथा नहर बिना संकेतक के पड़ी मोड़े, राहगीरों के लिए खतरा बनी परैथा नहर पुल की अंधी मोड़े
विजिलेंस की छापेमारी में कटिया पकड़े गए
संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
एसडीएम ने बूथों पर बैठकर कराया काम 