सेवा संस्थान द्वारा सैनिकों के सहायतार्थ 11,000 रुपये का योगदान,पूर्व कर्मचारियों द्वारा संचालित सेवा संस्थान विगत वर्षों से समाज में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रहा है

कानपुर नगर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द शंकर गुप्ता के नेतृत्व में इस वर्ष भी सेवा संस्थान, रानीगंज, काकादेव, कानपुर द्वारा सैनिकों के सहायतार्थ आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। संस्थान की ओर से डिस्ट्रिक्ट सोल्जर्स फ्लैग डे फण्ड, कानपुर के नाम 11,000 रुपये की राशि का बैंक ड्राफ्ट जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को भेंट किया गया।
सेवा संस्थान पिछले 24 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। इसके अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता, निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन, ऊनी कम्बलों का वितरण, छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, तथा स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कर्मयोगी समाचार पत्र विक्रेताओं का सम्मान जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष आनन्द शंकर गुप्ता ने कहा कि हम अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हृदय से कृतज्ञ हैं, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना जीवन समर्पित किया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्थान किसी भी सरकारी अनुदान या एन.जी.ओ. से सम्बद्ध नहीं है तथा आयकर अधिनियम की धारा 12AA एवं 80G के अंतर्गत पंजीकृत है। इस संस्था में सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी पेंशन से सेवा भावपूर्वक समाजसेवा का कार्य निरंतर कर रहे हैं।
*जिलाधिकारी का संदेश*
जिलाधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। सेवा निवृत्ति के बाद भी समाज को सही दिशा देने और जनहित में योगदान करना प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस दिशा में आगे आकर इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि एक सशक्त, जागरूक और सहयोगी समाज का निर्माण हो सके।