जनपद कानपुर नगर में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न कराई गईं

कानपुर नगर, जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में सरसौल ब्लॉक के ग्राम पौहर में संयुक्त टीम द्वारा वाहक जनित रोगों पर नियंत्रण हेतु की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा मलेरिया निरीक्षक मंजीत यादव द्वारा ग्राम सेमरझाल, ब्लॉक सरसौल का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान घर-घर स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया गया। किसी भी घर में बुखार के रोगी नहीं पाए गए। एक इंडिया मार्क हैंडपंप के प्लेटफॉर्म की अनुपस्थिति पाई गई, जिसकी जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत करा दी गई है। ग्राम निवासी श्री राम प्रकाश गुप्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड न बनने की समस्या बताई गई, जिसे शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभाग को सूचित किया गया है।
ग्राम वासियों को संचारी एवं वाहक जनित रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, कूड़ा-करकट का निस्तारण करने, तथा घर के अंदर या बाहर जलभराव न होने देने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ग्राम तिलसहरी खुर्द का भी भ्रमण किया गया, जहाँ नालियों में लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, कूलर, गमले एवं अन्य जल पात्रों की जांच कर सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की गई। ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के लिए प्राकृतिक मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करने एवं शरीर को अधिकतम रूप से कपड़ों से ढके रखने की सलाह दी गई।
ग्रामों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए गए, जिनमें कुल 12 सामान्य रोगियों का उपचार कर औषधि वितरित की गई। 2 रोगियों की मलेरिया एवं 2 रोगियों की डेंगू जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्टें निगेटिव प्राप्त हुईं।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, इंडोर स्पेस स्प्रे, लार्वानाशक छिड़काव एवं एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण जैसी गतिविधियाँ संचालित की गईं।
जनमानस को संचारी रोगों से संबंधित सूचना देने या जानकारी प्राप्त करने हेतु यू.एच.एम. चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0512-2333810 अथवा 9335301096 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 एवं 0512-2526005 भी सक्रिय हैं, जिन पर सूचना प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्र में तत्काल कार्रवाई की जाती है।