राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबीटीस्टक फोर्स कम टीबी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबीटीस्टक फोर्स कम टीबी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित सभी सूचकांक की समीक्षा की गई तथा जिन सूचकांक में कमी पाई गई, उन्हें सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को समन्वय करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
विशेष रूप से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज विभाग के उपस्थित डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम प्रधान, पंचायती सचिव, बीडीओ सदस्य और ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में निःक्षय मित्र के रूप में जोड़ते हुए पोषण पोटली का वितरण करें और रोगियों को भावनात्मक सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु अपने स्तर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नामित स्वेच्छिक संस्था “मधुरागिनी” से श्रीमती पारुल रजोरिया को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों, पंचायत भवनों और मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आदि के संबंध में प्रचार-प्रसार करने, नागरिकों और स्वेच्छिक संस्थाओं को प्रेरित करने तथा औद्योगिक घरानों में निःक्षय मित्र के रूप में पोषण पोर्टली वितरण कराने हेतु अनुरोध करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही अधीक्षक, जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि वे जेल में कैंप का आयोजन कर निःक्षय रोगी बंदियों का बचत खाता खुलवाएं। बैठक के अंत में सभी सूचकांक की स्थिति को अगले माह तक सही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।