आनंदेश्वर मंदिर व आसपास के घाटों की सफाई 110 वार्डों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान” के अंतर्गत “एक घंटा, एक दिन, एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में श्रमदान हेतु जनप्रतिनिधियों अरूण पाठक, सदस्य विधान परिषद, नीलिमा कटियार विधायिका कल्यानपुर एवं अनिल दीक्षित जिला अध्यक्ष उत्तरी कानपुर नगर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आनंदेश्वर मंदिर परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों की भागीदारी से श्रमदान किया गया। साथ ही प्रमुख घाटों विशेषकर परमट धाट के समीप स्थित घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के समस्त 110 वार्डों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई । इसके अतिरिक्त, रामलीला मैदानों एवं सभी पंडाल स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय एवं माननीय पार्षद गण, सुधीर कुमार नगर आयुक्त, आवेश खान अपर नगर आयुक्त, जगदीश यादव अपर नगर आयुक्त, डा0 मनमोहन आर्या मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा0 अजय संखवार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, रफजुल रहमान डिपो इंचार्ज के अतिरिक्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।