कंपनी सचिव कॉर्पोरेट प्रशासन का महत्वपूर्ण स्तंभ – कानपुर में सेमिनार आयोजित
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर,भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, कानपुर चैप्टर द्वारा होटल द प्रिंसटीन
में “कॉर्पोरेट गवर्नेंस इन ट्रांजिशन: ऑपर्च्युनिटीज़ एंड चैलेंजेज़ फॉर सीएस इन एनसीएलटी एंड इन ईएसजी” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, डायरेक्टर, ग्रामीण विकास संस्थान, कानपुर एवं गेस्ट ऑफ ऑनर प्रिंस कुमार, असिस्टेंट आरओसी, कानपुर रहे। मुख्य वक्ता सीएस सुरेश पांडे, काउंसिल मेंबर ऑफ आईसीएसआई, एसएस जनित सिंघल, रीजनल काउंसिल मेंबर, तथा आईसीएसआई के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी सचिव कॉर्पोरेट प्रशासन, रणनीतिक सलाह और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी सचिव केवल विधिक सलाहकार ही नहीं बल्कि कंपनी के सुचारु संचालन और शेयर धारकों के हितों की रक्षा में भी अहम योगदान करते हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रिंस कुमार ने कहा कि सीएस बोर्ड और प्रबंधन के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं और संकट काल में भी कंपनी की मजबूती बनाए रखते हैं। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने ईएसजी, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, अनुपालन और रिपोर्टिंग के नए मानकों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में सीएस ईशा कपूर, सीएस आशीष बंसल, सीएस मनीष यादव, सीएस मनीष खुराना, सीएस राहुल मिश्रा आदि सदस्य भी मौजूद रहे।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन 