कानपुर में यातायात पुलिस की सख्ती, ओवरस्पीड और बिना हेलमेट वालों पर कसा शिकंजा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के तहत 55 चालान और 13 पेट्रोल पंपों पर हुई चेकिंग
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को एनएच-34 पर इंटरसेप्टर मोबाइल टीम की तैनाती
कानपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ इंटरसेप्टर मोबाइल टीम ने सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने 76 ट्रक, 22 कार, 164 अन्य वाहन सहित कुल 252 वाहनों का चालान किया। वहीं एनएच-19 पर भी 129 वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग के लिए दंडित किया गया। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, मोबाइल का इस्तेमाल न करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इस बीच कानपुर नगर में 01 से 30 सितम्बर तक “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 05 सितम्बर को यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और पेट्रोल पंप संचालकों के संयुक्त अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चालाने वालों के 55 चालान किए गए। इसके अलावा 13 पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण कर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा करता है बल्कि दूसरों की जान भी बचाता है। अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।