अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज अधीनस्थ कृषि सेवा संघ कानपुर नगर के तत्वावधान में प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय कानपुर नगर के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर में ए डी एम को सौंपा गया । कृषि विभाग के समस्त तकनीकी कर्मचारी विगत कई माह से भारत सरकार की योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे एग्री स्टेट के अतिरिक्त कार्य को लेकर रोज़ प्रकट कर रहे हैं क्योंकि कृषि विभाग के कार्मिकों के पास पहले से ही विभिन्न योजनाओं पीएम किसान फैमिली आईडी फार्मर्स रजिस्ट्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड नमामि गंगे कृषि यंत्रीकरण समय अनुसार बीज वितरण कार्य एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सहित सरकार द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है इसके उपरांत भी डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा डीसीएस का संपूर्ण कार्य प्राइवेट सर्वे के साथ कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा कराए जाने की बात कही गई एवं कृषि विभाग के तकनीकी कार्मिकों को अनावश्यक रूप से लगाया गया है इसके विरोध में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी व डॉक्टर आलोक यादव मंडल मंत्री के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ कार्यकारिणी के मंत्री श्री संतोष सचान उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला अनिल कुमार एवं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनील सिंह सहित रणधीर सिंह अजीत सिंह चौहान, राहुल कुमार, श्यामलाल, अजय सागर धीरेंद्र कुमार श्रीमती शिवानी, प्राची, शिव सिंह रामनरेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।