गुरु हर राय एकेडमी की इंटरनेशनल खिलाड़ी आयना मौर्या ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की

गुरु हर राय एकेडमी की इंटरनेशनल खिलाड़ी आयना मौर्या ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की।
आयना मौर्या ने 32 पदक साउथ एशिया,नेशनल, स्टेट लेबल,डिस्ट्रिक लेबल, cisce आदि कराते प्रतियोगिता में बहुत से गोल्ड,सिल्वर ,ब्रॉन्ज,मेडल जीत कर देश,प्रदेश,और जिले का नाम रोशन किया है। कोच जगदीश नारायण,ने उपरोक्त जानकारी दी है। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता, मैनेजर श्री मनमोहन सिंह, हरकीत सिंह ,केके यादव,वीरेंद्र शुक्ला,जेपी शर्मा,आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की।