जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के छात्रों का चयनित अनुसंधान विषय राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और अनुसंधान उत्कृष्टता का परिचय दिया है। कॉलेज के कई छात्रों के शोध विषय राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं, जिनमें समाज और स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों को केंद्र में रखा गया है।
अंशिका राय (बैच 2024, पेपर S2) ने “Assessing the Impact of Telecommunication Services (Whatsapp Messages and Phone Calls) on Medication Adherence in Patients with Diabetes Mellitus” विषय पर अनुसंधान के लिए चयन पाया है। हिंदी में इसका विषय है— “टेलीकॉम सेवाओं (व्हाट्सएप संदेश एवं फोन कॉल) के माध्यम से डायबिटीज़ रोगियों में दवा पालन (Medication Adherence) पर प्रभाव का आकलन”। उनके अनुसंधान मार्गदर्शक प्रो. (डॉ.) सौरभ अग्रवाल, विभाग- मेडिसिन हैं। वहीं, मेधाश्री गुप्ता (बैच 2024, पेपर R2) का अनुसंधान विषय है— “A Validation of the Effects of Mental Stress and Sedentary Lifestyle on Reproductive Health: Investigating Key Contributors to Polycystic Ovary Syndrome (PCOS)”। हिंदी में यह विषय है— “मानसिक तनाव एवं निष्क्रिय जीवनशैली का प्रजनन स्वास्थ्य पर प्रभाव: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) के प्रमुख कारणों का अध्ययन एवं पुष्टि”। इस शोध की मार्गदर्शिका डॉ. सीमा द्विवेदी, विभाग- प्रसूति एवं स्त्री रोग हैं।
कॉलेज प्राचार्य ने दोनों चयनित छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज की अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता को भी दर्शाती है। इस उपलब्धि ने कॉलेज का नाम चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक ऊँचाई पर पहुँचा दिया है।