हुनर से मिलती है दुनिया में पहचान :- बोहरा
पांच दिवसीय अभिरूचि व संस्कार शिविर का हुआ आगाज
बाड़मेर ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग को लेकर शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में भारती एयरटेल फाउण्डेशन एवं अभियान ग्रामोदय के संयुक्त तत्वावधान में स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पांच दिवसीय अभिरूचि व संस्कार शिविर का आगाज हुआ।
भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि हितेश कुमार ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश में बच्चों को कौशल व दैनिक जीवनचर्या को बेहतर बनाने को लेकर शुक्रवार को सांसियों का तला विद्यालय में पांच दिवसीय अभिरूचि व संस्कार शिविर का आगाज हुआ । शिविर का आगाज मां सरस्वती की वन्दना के साथ आगाज हुआ । जिसमें प्रथम दिन बच्चों ने अपने हाथ से कुछ उपयोगी सामग्री के साथ शिक्षण सामग्री का निर्माण किया वहीं बच्चों को आनन्ददायी खेलों से रूबरू करवाया गया ।
स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि शिविर के माध्यम से जहां बच्चे अवकाश के समय का अच्छा उपयोग कर पायेंगें । वहीं अपने हाथों से उपयोगी सामग्री निर्माण करने का हुनर हासिल करेंगें । अमन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दुनिया में हुनर के माध्यम से ही पहचान मिलती है । हुनर से व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और उसके आत्म-विश्वास में वृद्धि होती है ।
शिविर में महिला कार्यकर्ता कान्ता धनदे, अनिता, अनु धनदे सहित शिविरार्थी उपस्थित रहे ।

30 वर्षो से राजस्थान का पूरे भारत मे नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से संम्मानित प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से लगाई सहयोग की गुहार
पीड़ित एयरफोर्स सैनिक ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, कहा– “मुझे सिर्फ 15 मिनट सुन लो”
सद् नागरिक बनने की कसौटी है अणुव्रत :- बोथरा
बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी :- मुथा
समाज भवन आधुनिकता व पावनता का अनूठा संगम बनें :- कल्पलताश्री
जीवन में उजाले व खुशहाली का पर्व है दीपावली :- संखलेचा 