विदा से पहले अपने जेठ को छुड़ाने थाने पहुंची नई नवेली दुल्हन

हमीरपुर। डीजे में डांस के दौरान शादी समारोह में बरातियों व नोट बीन रहे युवक के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे के दोस्तों समेत युवक को थाने ले आई। इससे नाराज दूल्हे ने शादी की शेष रस्म पूरी करने से मना कर दिया। इस बात की भनक लगते ही मंडप से शादी के लिबास में ही थाने पहुंची दुल्हन ने कहा कि साहब मेरे दूल्हे के दोस्तों को छोड़ दीजिए नहीं तो मेरी शादी अधूरी रह जाएगी। जिसके बाद सभी का शांतिभंग में चालान कर जमानत पर छोड़ा गया। जिसके बाद शादी की अन्य रश्में पूरी हो सकीं।
बांदा के शंकर नगर निवासी हिमांशु निषाद ने बताया कि उसके छोटे भाई विकास पुत्र रामू निषाद का विवाह शनिवार को मौदहा के मंगी पुरवा निवासी भोला की पुत्री गुड़िया के संग होना था। जिसमें बांदा मार्ग स्थित वेलकम गेस्ट हाउस में शादी के सभी कार्यक्रम संपन्न होना थे। बरात निकलने के दौरान दूल्हे के साथी डीजे व बैंड की धुन में डांस करने के दौरान नोट भी लुटा रहे थे। जिसमें मुहल्ले का अर्जुन वर्मा समेत अन्य बच्चे भी नाचने वालों के बीच में जाकर नोट उठा रहे थे। तभी किसी बराती का पैर अर्जुन के लग गया और विवाद शुरू हो गया। इससे आक्रोशित दूल्हे के दोस्त जितेंद्र कुमार, कल्लू चौहान, संतोष यादव, गोविंद धुरिया व उत्कर्ष यादव ने उसे पीटकर वहां से भगा दिया। इस बात से आक्रोशित अर्जुन थोड़ी ही देर में अपने कई दोस्तों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा और उक्त लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे विवाह के कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने दूल्हे के दोस्तों समेत दूसरे पक्ष के छह आरोपितों को भी हिरासत में ले लिया। हंगामा होने के गाद अन्य बराती बिना भोजन के खाए ही चले गए। इस बात से नाराज दूल्हे विकास ने अपने दोस्तों को पुलिस द्वारा ले जाने पर शादी के आगे की रस्में करने से मना कर दिया। कहा जब तक उसके दोस्त नहीं आ जाते तब तक वह शादी की आगे की रस्में किसी कीमत पर नहीं करेगा। जब यह बात दुल्हन को पता चली तो वह वह उसी लिबास में कोतवाली पहुंच गई। कोतवाली पुलिस से बरातियों को छोड़ने की मिन्नत की लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी बात को अनसुनाकर रविवार को सभी आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया। दूल्हे के दोस्तों की जमानत के बाद रविवार के दोपहर बाद ही शादी की अन्य रश्मे संपन्न हो सकी। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि मारपीट कर रहे दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया गया था।