प्रतिभा उन्नयन प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभागी किए गए सम्मानित
                हमीरपुर। प्रतिभा उन्नयन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुंडौरा गांव स्थित ऊं हरिहर महाविद्यालय में रविवार को सम्मानित किया गया। पुरस्कार मिलते ही प्रतिभागियों के चेहरे में मुस्कान छा गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा.स्वामी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति प्रतिभा उन्नयन प्रतियोगिता का आयोजन इंटरमीडिएट परीक्षा मे प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के मध्य कराया गया था। जिसमे जनपद के विभिन्न इंटर कालेजों के दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें मधु महाराज इंटर कालेज की छात्रा अंकिता ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे प्रथम पुरस्कार के रूप मे मोबाइल फोन दिया गया। वहीं एमजीएम इंटर कालेज की छात्रा हिमांशी सिंह को द्वितीय पुरस्कार के रूप में ट्राली बैग तथा केपी इंटर कालेज की छात्रा अंकिता को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही दस छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान करते हुए समस्त प्रतिभागियो को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले केपी इंटर कालेज के छात्र ज्ञान को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। महाविद्यालय की छात्रा सुहानी धुरिया एवं वर्तिका को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा.विद्या वर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डा.शक्ति गुप्ता तथा महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रकाश सिंह सेंगर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस मौके पर डा.अवधेश विश्वकर्मा, डा.मनोज कुमार, डा.सरिता दुबे, डा.सूरज सिंह, डा.स्वयंबर सिंह, डा.अमित नामदेव, डा.सीमा गुप्ता, डा.नीतू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नईम बक्श, अजीत सिंह, त्रिभुवन देव, अनुज सिंह, संदीप सिंह मौजूद रहे।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                