पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में की गई

उपदेशटाइम्स न्यूज़ कानपुर देहात
आज स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 37 मामले आये, जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 05 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गये, शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी। प्रोजेक्ट नई किरण के तहत बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, म0हे0का0 305 राममूर्ति यादव, म0हे0का0 54 जयमाला, म0का0 785 स्फूर्ति, म0कां0 1282 आरती, म0कां0 345 रागिनी (महिला सहायता प्रकोष्ठ) तथा नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्यगण रामप्रकाश व जीआउल हक आदि मौजूद रहे तथा सबका विशेष सहयोग रहा।