नवोदय विद्यालय में दो छात्राओं का हुआ चयन, शिक्षकों ने किया सम्मानित

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। परिषदीय स्कूल की दो छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन होने के बाद बुधवार को शिक्षकों के द्वारा इन छात्राओं का सम्मान किया गया।
मुस्करा ब्लाक के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय बजेहटा में अध्यनरत कक्षा पांच की छात्रा दीपिका और नंदनी का चयन नवोदय विद्यालय राठ में हुआ हैं। नवोदय विद्यालय मे इस प्राथमिक विद्यालय से बच्चों का चयन होने पर उनके अभिभावकों, विद्यालय के शिक्षकों तथा ग्रामवासियों मे खुशी का माहौल है।छात्राओं की इस कामयाबी पर बुधवार को विद्यालय मे इन दोनों छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक राममिलन सिंह के द्वारा छात्रा दीपिका और नंदनी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापकों और बच्चों ने इन दोनों को चयन होने पर बधाई दी। समारोह मे अन्य बच्चों को भी इसी तरह लगन से मेहनत कर के सफलता पाने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक राममिलन सिंह समेत अध्यापक प्रमोद गुप्ता, विपिनचंद्र पांडेय, मेहेरनंदन, मेनका मौजूद रहीं।