अधिवक्ता संघ ने डीएम से की कलेक्ट्रेट गेट में लगा ताला खोलने की मांग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। अधिवक्ता संघ ने सोमवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना को ज्ञापन देकर बस स्टैंड के पास स्थित कलेक्ट्रेट के गेट का ताला खुलवाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस गेट के बंद होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जजी से से काफी अधिवक्ता डीएम न्यायालय एवं चकबंदी न्यायालयों एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक, वित्त एवं राजस्व, नमामि गंगे तथा बीमा कंपनी कार्यालय तथा अभिलेखागार माल/फौजदारी एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम अधिरण कोर्ट जाने में बस स्टैंड के पास वाले कलेक्ट्रेट के गेट से आते जाते हैं तथा पुकार पर समय से पहुंचना पड़ता है। अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल आदेश हो जाते हैं। इस गेट के बंद होने के कारण फोटो कापी कराने के लिए बाहर आना जाना पड़ रहा है। साथ ही साथ कलेक्ट्रेट परिसर में न्यायालय उपसंचालक चकबंदी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के सामने शौचालय के टैंक की सफाई के संबंध में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। लेकिन आज तक उसका समाधान नहीं हो सका है। अधिवक्ता संघ ने डीएम से कंचन लाज के सामने स्थित कलेक्ट्रेट के गेट का ताला खुलवाने व टैंक की सफाई कराने की मांग की है। इस मौके पर महामंत्री शैलेंद्र कुमार सचान समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 