त्रिदिवसीय रोजगार मेला 207 युवाओं को मिला रोजगार, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने बढ़ाया उत्साह

कानपुर, – प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर, कानपुर में आयोजित त्रिदिवसीय रोजगार एवं अप्रेंटिस मेले के दूसरे दिन का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ!इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने विशेष रूप से शिरकत की और अपने अनूठे अंदाज में युवाओं को मेहनत और कौशल विकास का महत्व समझाया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक आर.के. मौर्य एवं नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।14 नामी कंपनियों ने लिया भाग, 207 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार रोजगार मेले में कानपुर एवं अन्य प्रदेशों की 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें लोहिया कॉरपोरेशन, रेमसंश इंडस्ट्रीज, एबीआर बियरिंग, टाटा ऑप्टिव, कृष्णा मारुति, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, जस्ट डायल जैसी कंपनियाँ शामिल थीं।470 से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से 207 युवाओं का चयन रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए किया गया।
महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा फैशन शो का आयोजन
कार्यक्रम में संस्थान की महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित परिधानों का फैशन शो भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षार्थियों ने अपनी डिजाइन की गई पोशाकों के साथ रैंप वॉक कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस आयोजन की प्रभारी अर्चना सचान रहीं।वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति इस मेले में मेला प्रभारी प्रधानाचार्य कपिल मिश्रा, रोजगार/अप्रेंटिसशिप प्रभारी अमित दीक्षित, श्रवण कुमार शुक्ल, विवेक शुक्ला,अजय द्विवेदी, रिज़वान अहमद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे!28 मार्च तक जारी रहेगा रोजगार मेला यह रोजगार मेला 28 मार्च 2025 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जारी रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अब भी इसमें भाग लेकर रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के इस प्रयास से युवाओं के करियर को नई दिशा मिल रही है और प्रदेश के औद्योगिक विकास को मजबूती मिल रही है।