पीड़िता के पुश्तैनी आबादी की जमीन में निर्माण कार्य में बाधा बन रहे दबंग
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज। उतराव।उतराव थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में पुश्तैनी आबादी की जमीन में निर्माण कार्य करने में दबंग बाधा बन रहे हैं। वहीं पीड़िता स्थानीय थाना समेत उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है तथा दबंग के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। मोहम्मदाबाद थाना उतराव निवासी बुंनेला देवी जिसका पुश्तैनी पक्का मकान है वही मकान के सामने उसका कच्चा मकान बना हुआ था। जो पुराना जर्जर हो जाने से गिरने के कगार पर था। जिसे गिराकर वह नया निर्माण कार्य करना चाहती है। वहीं पड़ोस के दबंगों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा बन रहे हैं तथा उक्त पुश्तैनी आबादी की जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा करने की प्रयास में भी है। वही पीड़िता द्वारा निर्माण कार्य लगाया जाता है तो दबंगों द्वारा मारपीट कर निर्माण कार्य को रोक दिया तथा बने पिलर को भी ध्वस्त कर दिया।वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम रखने को कहा। इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना समेत उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 