सपाइयों ने की पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव।सपा पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत पीडीए जन चौपाल का आयोजन गुरुवार को उतराव क्षेत्र के गांव लिलवार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख डाक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संविधान को बचाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक किये जा रहे संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है। जिससे पीडीए के लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार के संविधान विरोधी नीतियों को जान सकें और 2027 में समाजवादी की सरकार बनाये।भावी जिप सदस्य प्रत्याशी आकाश यादव ने कहा कि संविधान को बचाना ही पीडीए के लोगों का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। राम अचल वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का नेतृत्व हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हंसराज यादव,प्रभाकर, सूबेदार,चंद्र,राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार,सुरेश,विकास, खेमराज,खिन्नी लाल,जोखनलाल,वीर बहादुर प्रजापति,हकीम लाल,संदीप, बृजलाल,रोशन लाल,अमर बहादुर,रमाकांत भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आकाश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 