हाईवे के बगल पेट्रोल पंप पर निर्माण कार्य होने से हाई वोल्टेज का केवल हो रहा है ध्वस्त पांच गांव अंधेरे में लोगों को हो रही हैं परेशानिया
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव। उतराव थाना क्षेत्र के जलालपुर बाबा ढाबा के बगल पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य हो रहा है। वहीं पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य होने से जेसीबी से खुदाई पर अंदर डाले गए हाई वोल्टेज का केबल बार-बार खराब हो जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पहले खंभे से हाई वोल्टेज का खुला तार गया हुआ था। पेट्रोल पंप पास हो जाने से केबल डालकर बिजली को प्रवावित किया गया। लेकिन आए दिन जमीन के अंदर डाले गए केबल ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को आपूर्ति बिजली नहीं मिल पा रही है। वहीं 2 दिन बिजली चलती है तो 2 दिन गायब रहती है। इस प्रकार से रोज का दिनचर्या हो गया है। वहीं उक्त ट्रांसफार्मर से जलालपुर, सवरा, बबुआ पुर आदि पांच गांव में बिजली प्रवाहित होती है।वही जलालपुर गांव के पुष्पराज यादव भाजपा नेता व जगत बहादुर यादव ने पंप के मालिक पर आरोप लगाया है कि जबरन बिना किसी आदेश के खुले तार को हटवा कर जमीन के नीचे से केबल डलवा दिया। केबल डाले हुए जमीन पर बाउंड्री वॉल भी बना दे रहे है।आरोप है कि बनी दीवार भी चक मार्ग में बाउंड्री बनाया गया है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। वही गांव के जगत बहादुर यादव ने उच्च न्यायालय में इस समस्या का निदान के लिए रीट भी दाखिल की है। जिसका एक डायरेक्शन है।ग्रामीणों का कहना है कि कहीं भी मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। समस्या दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पहले जैसे था वैसे ही उनकी बिजली सप्लाई दी जाए।केबल को हटाकर खुले तार खंभे से लगाया जाए ।जिससे कोई फाल्ट हुआ तो आसानी से बन सके। वही केबल जमीन के अंदर होने से प्रतिदिन समस्याएं आ रही है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में है। ग्रामीणों ने पंप मलिक के कार्यशाली से आक्रोशित है तथा बिजली विभाग के अधिकारी व राजस्व की टीम पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 