खादी एंव ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

उ०प्र० सरकार द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में संचालित योजनाओं के अत्यधिक प्रचार प्रसार की मंशा से उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में खादी एंव ग्रामोद्योग प्रदर्शनी निरन्तर आयोजित की जा रही है। जिसके कम में दिनांक 15.01.2025 से 29.01.2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी, मोतीझील, लॉन न० 3. कानपुर नगर में प्रारम्भं हो चुकी है। जिसमें खादी तथा ग्रामोद्योगी उत्पादों के अलग-अलग स्टॉल स्थापित है, जिसमें खादी वस्त्रो एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों की बिकी की जा रही है। दिनांक 16.01.2025 को कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राकेश सचान,मंत्री सूक्ष्म लघु मध्यम एंव निर्यात प्रोत्साहन/खादी एव ग्रामोद्योग विभाग उ०प्र० सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया।राकेश सचान मंत्री खादी ग्रामोद्योग ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर को खादी ग्रामोद्योग को हब बनाना है जिसकी जिम्मेदारी सुरेश गुप्ता, अध्यक्ष उ०प्र० खादी ग्रामोद्योग महासंघ को दी गयी जिस पर गुप्ता ने मंत्रीजी को आश्वासन दिया कि एक महीने में खादी ग्रामोद्योग हब का प्रोजेक्ट बनाकर खादी बोर्ड मुख्यालय को प्रेषित कर दिया जायेगा। मंत्री ने खादी बस्त्रों पर 15 से 25 प्रतिशत तक छूट दिये जाने की बात कही। मंत्री ने कहा कि “खादी वस्त्र नही एक बिचार है” साथ ही खादी फॉर फैशन खादी फॉर नेशन का नारा दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालगोविन्द तिवारी,राजेन्द्र कुमार गौतम, मो० शारिब मनोज पाठक, संजीव सिंह, राजीव द्विवेदी, प्रदीप गुप्ता,वरून जौहरी, राजीव रावत,रामप्रसाद विश्वकर्मा, कुमार, विवेक त्रिवेदी, टोनी सक्सेना, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।