निजी शिक्षण संस्थान मैं कार्य करने वाले क्लर्क का शव वेड पर पड़ा मिला
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद कायमगंज
जनपद कासगंज का मूल निवासी रजत अग्रवाल पुत्र हरिओम अग्रवाल कायमगंज के एक निजी शिक्षण संस्थान में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे । रजत इस समय कस्बा से सटे गांव घसिया चिलौली में किराए के मकान में रह रहे थे। उसका शव कमरे में पडे वेड पर पाया गया । संभावना जताई जा रही है कि कमरे में रसोई गैस सिलेंडर से जल रहे हीटर के कारण बंद कमरे में आक्सीजन की कमी हो जाने पर शायद दम घुटने से मौत हो गई हो । बताया गया कि उनके माता पिता की मृत्यु लगभग दस बर्ष पहले ही हो चुकी थी । परिवार में एक बहिन थी उसकी शादी उज्जैन म० प्र० में कर दी थी । मृतक अकेला ही यहां रहता था । सोमवार को वह स्कूल ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो स्कूल स्टाफ ने फोन किया लेकिन उसका मोबाइल स्वीच आफ था। मंगलवार को भी जब रजत स्कूल नहीं पहुंचा तो उसके साथियों ने उसको फोन किया । लेकिन मोबाइल फिर स्वीच आफ मिला। तो उसके साथी अवनीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजीव विशाल व सुमित पांडेय उसे देखने घसिया चिलौली स्थित किराए वाले मकान पर पहुंचे। तो उन्हें कमरे का दरबाजा अन्दर से बंद मिला । दरबाजा खटका कर आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला । इस पर स्कूल स्टाफ ने मकान मालिक सुघीश शर्मा को सूचना दी। सुघीश परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद होने पर वे मकान के छज्जे पर चढ़कर अंदर पहुंचे । तब नीचे आकर मुख्य दरवाजे की कुंडी खोली। इसके बाद सभी ऊपर गए। जहां जैसे ही रजत के कमरे का दरवाजा खोला गया तो उसमे गैस की गंध निकल रही महसूस हुई । दुर्गन्ध आने पर सभी पीछे हट गए। कुछ देर बाद अंदर जाकर देखा तो रजत तख्त पर चित अवस्था में पड़ा मिला। वह पेंट पहने था जबकि शरीर पर शर्ट नहीं थी। घटना की जानकारी पर सीओ संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह, मंडी चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कमरे के अंदर जाकर देखा तो रजत की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने देखा कि कमरे में रसोईगैस का बड़ा सिलेंडर जिसमें गैस हीटर जल रहा था। टेविल पर खाना रखा था वहीं पास में ही शराब का पउआ भी रखा था। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां वीडियोग्राफी कर नमूने लिए और मौत के पीछे कारणों को जानने के लिए साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा । फिलहाल गैस हीटर की बजह से बंद कमरे में आक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से मौत होने का संभावना जताई जा रही है ।

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 