वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव और बहुजन सम्मेलन का आयोजन रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हमीरपुर रोड रमईपुर कानपुर नगर में किया गया

कानपुर वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव और बहुजन सम्मेलन का आयोजन रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हमीरपुर रोड रमईपुर कानपुर नगर में किया गया। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत और विशिष्ट अतिथि डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष खागल खंगाल दीन पासी और उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार, महामंत्री अखिलेश गौतम, लक्ष्मण पासी, सौरभ, विपिन कुमार, सूरज पासी, चंद्रपाल व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर कर और महाराजा बिजली पासी का और संविधान का चित्र देकर किया, इसी कड़ी में युवा पासी महासभा उत्तर प्रदेश की तरफ से नीरज पासी द्वारा पासी राजा महाराजाओं के चित्रों वाला नये वर्ष के कैलेंडर का विमोचन आये हुये अतिथियों द्वारा करवाया गया।शेखर, वीरेंद्र पासी, ने महापुरुषों के चित्र वार्षिक कैलेंडर का आये हुये पासी समाज के लोगों के बीच वितरण किया। पासी समाज के कैलेंडर कों पाकर पासी समाज के लोगों ने युवा पासी महासभा की सराहना की और आर.पी.एस. एस. कानपुर की तरफ से जगदीश नारायण, संजय आर्या, रामकुमार वर्मा, एन.के. चौधरी आदि ने पासी महापुरुषों का चित्र देकर और माला पहनाकर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने आए हुए श्रोताओं को मौजूदा स्थिति को देखते हुए एकजुट होकर नशे से दूर रहने की सलाह दी। भवन नाथ पासवान ने आने वाली पीढ़ी को बेटा हो या बेटी हो दोनों को बराबर और अधिक से अधिक शिक्षित करने पर जोर दिया तथा पाखंड और आडंबर से दूर रहने की अपील की, चाहे आधी रोटी खाओ या एक दिन भूखे रह लो लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ क्योंकि बिना पढ़े लिखे लोग संविधान का कोई भी आर्टिकल नहीं पढ़ सकते, जिससे उनको अपने अधिकारों का कोई ज्ञान नहीं होगा l महिलाओं को विशेष तौर से डॉक्टर अंबेडकर द्वारा संवैधानिक मौलिक अधिकार के बारे में जागरूक किया l शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके द्वारा आप इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, आई ए एस पी सी एस, इंजीनियर, डॉक्टर और बड़े-बड़े अधिकारी बन सकते हैं मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत ने अपने वक्तव्य में कहा की शिक्षा बहुत जरूरी है, शिक्षा के द्वारा हम इस लोकतंत्र में बड़े से बड़े पद पा सकते हैं ल रिटायरमेंट अधिकारियों को उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समाज को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोगों को जो शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक रूप से असमर्थ हैं उनकी मदद करने के लिए सभी वक्ताओं ने जोर दिया l सुभाष पासी और राम लखन रावत ने बहुजन समाज के लोगों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ाने के मूल मंत्र दिये l सभी अतिथियों ने आयोजक समिति को और आए हुए सभी श्रोताओं को बधाई दी।