हजरत मौला अली रजीo की 13 रजब यौम ए विलादत (जन्मदिन ) के मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कानपुर आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा इस्लाम के चौथे खलीफा पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दामाद हजरत मौला अली रजीo की 13 रजब
यौम ए विलादत (जन्मदिन ) के मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन कुली बाजार स्थित कार्यालय में किया गया जिसमें हजरत अली द्वारा इस्लाम के लिए दी गई कुर्बानियों को याद किया गया और उनकी दीनी खिदमत पर रोशनी डाली गई डाली गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष कारी आरिफ रजा कादरी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हजरत अली की बड़ी फजीलत है और उनका मकाम बहुत बुलंद है अल्लाह के रसूल ने उन्हें अपना भाई दुनिया और आखिरत में बनाया इस्लाम की सभी जंग में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हमेशा फतह हासिल की इस्लाम को सीचने में उनका और उनके खानदान का खून शामिल है जिसको कभी नहीं बुलाया जा सकता आज हम सबको चाहिए कि उनके सच्चे पैरों कर बने और दिन की खिदमत करें अल्लाह के हजरत अली को इल्म का दरवाजा कहां है तो हमें इल्म हासिल करने के लिए हजरत अली को पढ़ना चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से कारी आरिफ रजा कादरी महबूब आलम खान मोहम्मद उज़ैर अली मोहम्मद उस्मान गुलाम नबी मोहम्मद असलम मोहम्मद अफसर आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 