टीएसआई अरशद अली ने शहर के अनेक निर्धन,असहाय गरीब लोगों को निशुल्क कंबल का वितरण किया
कन्नौज। कन्नौज पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में मंगलवार को जहां मकर संक्रांति के अवसर पर टीएसआई अरशद अली द्वारा पूरे शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा गया,वहीं शहर के सरायमीरा रोडवेज बस अड्डे के बाहर टीएसआई अरशद अली ने शहर के अनेक निर्धन,असहाय गरीब लोगों को निशुल्क कंबल का वितरण भी किया गया,जहां कंबल पाकर सर्दी में ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।वही मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर किए गए कंबल वितरण पर आम जन टीएसआई अरशद की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए। इसी के साथ टीएसआई अरशद ने आमजन से अनुरोध किया कि मकर संक्रांति के अवसर पर काफी लोग त्यौहार के मौके पर पतंग बाजी करते है जिसके मंझे से कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है,कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए आवश्यक हो तो घर के बाहर निकले तथा बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें जिससे पतंग के मंझे से कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो सके।इस अभियान में समाजसेवी राज कुमार यादव,अतवीर यादव,अंकित यादव,मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार,नवदीप कुमार एवं यातायात के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 