ढाबा संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव में शनिवार को जलालपुर रोड पर सड़क किनारे किराए के मकान में ढाबा खोलकर जीवन यापन करने वाले युवक ने ढाबे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उसका शव शनिवार दोपहर नलकूप के कमरे में लगे पंखे के फंदे से लटका मिला है सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है।
धौहल निवासी ब्रजेन्द्र कुशवाहा ने बताया की उसके मामा का लड़का सतेंद्र (32) निवासी जल्ला थाना विंवार अपने साले उत्तम के साथ धौहल बुजुर्ग गांव के जलालपुर रोड स्थित संजय गोश्वामी का मकान किराए पर लेकर ढावा चलाता है वहीं पर संजय का निजी नलकूप भी लगा हुआ है ढाबा चलाने के लिए उसने जलालपुर गांव स्थित आर्यावर्त बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया हुआ है कुछ साहूकारों का कर्ज भी बताया जा रहा है कर्ज न चुका पाने से वह परेशान चल रहा था मृतक सतेंद्र ने दो दिन से ढावा में कोई काम भी नही किया था,
परिजनों के मुताबिक दो दिन से सतेंद्र ने ढावा को बंद कर रखा था शनिवार के दिन ढावा के पीछे स्थित नलकूप के कमरे में सतेन्द्र का शव रस्सी से लटका मिला है, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने सतेंद्र के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक सतेंद्र अपने पीछे पत्नी रामवती के अलावा चार बेटी रीना 11 प्रियंका 9 रश्मि 7 देविका चार माह व दो बेटे दिव्यांस 5 व हर्षित 3 को छोड़ गया है, पति की मौत के बाद चार बेटी व दो बेटों की शादी व भरण पोषण की जिम्मेदारी पत्नी के ऊपर आ गई है जिसकी चिंता उसे सता रही है
जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है मामले की जांचपड़ताल की जा रही है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट